आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नए सेशन की घोषणा की

देहरादून। एमिटी यूनिवर्सिटी के आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नोएडा और मुंबई कैंपस के नए बैच के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 1 सितंबर 2020 से क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने नए सेशन की शुरुआत के लिए 1 सितंबर 2020 की तारीख की घोषणा की है। आरआईसीएस एसबीई ने ऑनलाइन सेशन कंडक्ट करने के लिए कोरोना बचाव संबंधी जरूरी मौजूदा दिशा-निर्देशों पर अमल करने की पूरी तैयारी कर ली है। आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट सेशन तब तक ऑनलाइन चलाएगा, जब तक नोएडा और मुंबई कैंपस में छात्रों को फिजिकली मौजूद होने की मंजूरी नहीं दी जाती। संस्थान के पास कैंपस में छात्रों का स्वागत करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है। हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसके बाद जब सरकार शिक्षम संस्थाओं को कैंपस में क्लासेज चलाने की अनुमति देगी तो ऑनलाइन क्लासेज बंद कर कैंपस में क्लास लगाना शुरू कर दी जाएंगी, जहां छात्र और टीचर फेस-टु-फेस एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। कोरोना वायरस की महामारी फैलने की शुरुआत के बाद से ही आरआईसीएस एसबीई के टीचर ने मौजूदा बैच के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी थी।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग