Friday, 28 August 2020

आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नए सेशन की घोषणा की

देहरादून। एमिटी यूनिवर्सिटी के आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नोएडा और मुंबई कैंपस के नए बैच के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 1 सितंबर 2020 से क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने नए सेशन की शुरुआत के लिए 1 सितंबर 2020 की तारीख की घोषणा की है। आरआईसीएस एसबीई ने ऑनलाइन सेशन कंडक्ट करने के लिए कोरोना बचाव संबंधी जरूरी मौजूदा दिशा-निर्देशों पर अमल करने की पूरी तैयारी कर ली है। आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट सेशन तब तक ऑनलाइन चलाएगा, जब तक नोएडा और मुंबई कैंपस में छात्रों को फिजिकली मौजूद होने की मंजूरी नहीं दी जाती। संस्थान के पास कैंपस में छात्रों का स्वागत करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है। हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसके बाद जब सरकार शिक्षम संस्थाओं को कैंपस में क्लासेज चलाने की अनुमति देगी तो ऑनलाइन क्लासेज बंद कर कैंपस में क्लास लगाना शुरू कर दी जाएंगी, जहां छात्र और टीचर फेस-टु-फेस एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। कोरोना वायरस की महामारी फैलने की शुरुआत के बाद से ही आरआईसीएस एसबीई के टीचर ने मौजूदा बैच के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी थी।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...