Saturday, 29 August 2020

बंशीधर भगत और सीएम त्रिवेंद्र के कोरोना की जद में आने पर धीरेंद्र प्रताप ने उठाए सवाल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा संगठन के कई अन्य नेताओं के कोरोना की जद में आने पर सवाल उठाते हुए भाजपा के नेताओं से कहा है कि वह बताएं कोरोना फैलाने में वह सहायक हो रहे थे या कांग्रेसजनों ने कोरोना को बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम किया है। उन्होंने कहा मुकदमे तो कांग्रेस के नेताओं पर बने हैं और कोरोना भाजपा के नेताओं पर निकल रहा है। यद्यपि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत और तमाम भाजपाई नेता तो क्या कोरोना से पीड़ित तमाम लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। परंतु साथ ही स्पष्ट तौर पर यह कहा है कि जिस तरह से भाजपा के नेता कोरोना की जद में आए हैं। उससे स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने कोरोना  के लिए तय किए गए मानकों का लगातार उल्लंघन किया है और सरकार में रहने की वजह से खुद को कानून के शिकंजे में फंसने से बचाने में भी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा भाजपा नेताओं के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि उनके नेताओं को ही
कोरोना क्यों हो रहा है ? जबकि वह स्वयं को सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में दर्शाने में सबसे आगे हैं। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने नीट व अन्य परीक्षाओं में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जोर जबरदस्ती को भी बेतुकी और मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा है कि यदि किसी के बच्चों को भी इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा की सरकार और पार्टी पर होगी।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...