भाजपा ने आम आदमी पार्टी के सर्वे को हवाई बताया

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इस पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उत्तराखंड भाजपा प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इसे आम आदमी पार्टी का शिगूफा बताया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए तथाकथित सर्वे के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी की सक्रियता इसकी तस्दीक कर रही है। वहीं भाजपा इन सर्वे को केवल शिगूफा बता रही है। देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने को उनका लोकतांत्रिक अधिकार बताया। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही श्रमिकों की बात को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब केवल दिखावा है और वास्तविक रूप से ऐसा नही हो सकता। जाजू ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा को पसंद करती है। यहां पर केवल भाजपा और कांग्रेस को पसंद करने वाले लोग हैं। प्रदेश में तीसरे विकल्प की बात कई बार हुई है, लेकिन इसमें कोई भी आधार उन्हें दिखाई नहीं देता है। दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी आम आदमी पार्टी के इन सर्वे को शिगूफा बताया। भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सर्वे हवा हवाई है। धरातल पर भाजपा काम कर रही है और आम आदमी पार्टी के यह सपने केवल सपने रह जाएंगे।
-


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग