भाजपा ने कांग्रेस विधायक के सीएम के लिए अशोभनीय शब्द के प्रयोग करने की निंदा की

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्द के प्रयोग व एक अधिकारी के साथ गाली गलौच करने व उसे धमकाने की निंदा करते हुए कांग्रेस से इसके लिए माफी माँगने की माँग की है। भाजपा का कहना है कि विधायक का व्यवहार कांग्रेस संस्कृति का उदाहरण है।
   भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि जसपुर के विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्द कहना ,कोरोना महामारी के कार्य में हस्तक्षेप करने की कोशिश, अधिकारी को धमकाने व अपशब्दों के प्रयोग की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। साथ ही भाजपा का मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व को विधायक के व्यवहार के लिए माफी माँगनी चाहिए।
   डॉ भसीन ने कहा कि विधायक का व्यवहार कांग्रेस द्वारा कोरोना के खघ्लिाफ चल रही जंग को बाधित करने के कांग्रेस के प्रयासों का भी प्रमाण है। कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड व देश में कोरोना के खघ्लिाफ चल रही लड़ाई को लगातार कमजोर करने की कोशिश की जाती रही है। कहीं कांग्रेस जुलूस निकालती है तो कही धरने करती है और कहीं सड़क जाम कर देती है। क्योंकि कांग्रेस को जनता के जीवन से कोई मतलब नहीं है और वह केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा कोरोना के खघ्लिाफ जंग को सफल नहीं होने देना चाहती। कांग्रेस विधायक ने जो कुछ किया वह कांग्रेस की इसी सोच का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद कांग्रेस अपने मनसूबों में सफल नहीं होगी  क्योंकि जनता सब समझती है। इस प्रकार के व्यवहार से कांग्रेस अपने लिए ही गहरे खड्डे खोद रही है।
-


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग