Monday, 31 August 2020

धीरेंद्र प्रताप 2 सितंबर को मसूरी में 1 घंटे का सांकेतिक धरना देंगे

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप 2 सितंबर को मसूरी जाएंगे। वे वहां पर मसूरी शहीद कांड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर वे उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन कारियों की सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के विरुद्ध 1 घंटे का सांकेतिक धरना भी शहीद स्थल पर देंगे।उनके साथ आंदोलनकारी समिति की महिला शाखा की प्रमुख सावित्री नेगी समिति के संरक्षक जयप्रकाश उत्तराखंडी व अन्य आंदोलनकारी भी धरना देंगे ।और सरकार से मांग करेंगे कि वह पिछले 3 वर्षों से रुकी आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। आंदोलनकारियों को 10ः आरक्षण दे। मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने हेतु एक आयोग का गठन करें और 10ः आरक्षण हेतु राज्यपाल से हस्ताक्षर करा आंदोलनकारियों के आरक्षण का अधिकार बहाल करें।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...