दिव्यांगों के लिए संचालित मंगलदीप विद्या मन्दिर की आर्थिक सहायता को विनय कुमार आगे आए

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में मनोरमा जोशी द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित मंगलदीप विद्या मन्दिर हेतु आर्थिक सहायता के लिए द्वाराहाट के विनय कुमार साह ने एक कैम्पेन चलायी है। श्री साह वर्तमान मे दिल्ली में रह रहे हैं और वे एक पेशेवर धावक हैं जो कई बार भारत का प्रतिनित्व कर चुके हैं और 50 से अधिक आधिकारिक दौड़ में प्रतिभाग कर चुके हैं।
विनय कुमार साह ने मंगलदीप विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के पढ़ाने के उपकरण, विशेष किताबें, सहायक उपकरण, पोस्टर, खिलौने आदि के लिए धनराशि इकट्ठा करने की आनलाइन कैम्पेन की मुहीम शुरू की है। यह कैम्पेन 23 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगी। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोग मंगलदीप स्कूल के लिए अपना छोटाध्बढ़ा योगदान दे सकते हैं। इस कैम्पेन से जुडकर सहायता करने के इच्छुक लोग अपने सामथ्र्य अनुसार विद्यालय के खाता स- 700701717126672 और आईएफएससी कोड-ल्म्ैठ0ब्डैछव्ब् में धनराशि जमा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मनोरमा जोशी ने स्वंय के प्रयासों से कई वर्षों से ऐसे दिव्यांग बच्चांे को शिक्षित ही नही बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खडा होने और समाज के अन्य लोगों के साथ चलने का काम कर रही है। यहां के बच्चे कई पैराओल्पिंक में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोडने का जो कार्य सुश्री मनोरमा जोशी कर रहीं है वह अपने आप में निःस्वार्थ भाव का सर्वोत्तम उदाहरण है। इसी पुनीत कार्य के लिए विनय कुमार साह द्वारा प्रारम्भ की गयी कैम्पेन भी एक सराहनीय कदम है। ’’तो आइये इस कैम्पेन में जुडकर इन बच्चों के भविष्य के लिए अपनी ओर से एक छोटा सा कदम बढाऐ’’
जिलाधिकारी ने भी समस्त लोगों से अपील की है कि वे इस कैम्पेन में जुडकर श्री साह को इस नेक काम में सफल बनाये और मंगलदीप विद्यालय को अपनी ओर से एक योगदान दें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग