एडीएम ने आशारोड़ी चैकपोस्ट का निरीक्षण किया



देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत आशारोड़ी चैकपोस्ट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अन्य राज्य से आने वाले लोगों के जनपद में प्रवेश के दौरान की जाने वाली स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी चैक की जाय और बिना पंजीकरण के प्रवेश ना दिया जाय। साथ ही स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, मास्क लगाने इत्यादि निर्देशों का भी कड़ाई से अनुपालन किया जाय। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से उप निरीक्षक स्तर के एक कार्मिक की अनिवार्य उपस्थिति रखने तथा उप जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए नायब तहसीलदार अथवा राजस्व विभाग के किसी कार्मिकों को भी स्थल पर अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा