हीट वेब से संभावित खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने पर दिया बल

देहरादून। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राधिकरण हॉल में बैठक हुई, जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ हीट वेव से संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए विभागों से अग्रिम योजना तैयार करने तथा उसके प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग से चर्चा के दौरान हीट वेब से संभावित खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा ऐसी स्थिति आने पर आपदा को कम करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न साधनों के उपयोग, आईईसी एक्टीविटी संचालित करने, संभावित परिस्थितियों में ओआरएस के पैकेट तथा स्वंय सेवी संस्थाओं तथा कॉरपोरेट सोशल रेस्पांस्बिलिटी के अधीन वाटर कियोस्क आदि स्थापना पर विचार किया। शिक्षा विभाग से चर्चा के दौरान अध्यापकों को संदर्भ व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षित करने, स्कूलों में सघन जागरूकता अभियान चलाने, वाल पेन्टिंग एवं अन्य प्रचार संसाधनों का उपयोग करने, प्रत्येक स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
ग्राम विकास विभाग से चर्चा के दौरान मनरेगा के मजदूरों के कार्य की अवधि निर्धारण करने, कार्यस्थल पर ठण्डा आश्रय, ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने आदि कार्ययोजना पर चर्चा हुई। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पेयजल विभाग से चर्चा के दौरान पानी की आपूर्ति बेहतर बनाने तथा पानी की नियमित जांच करते रहने आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से भी संभावित परिस्थितियों में स्टेर्ण्ड आपरेशन प्रोग्राम पर जानकारी प्राप्त की गई तथ सभी विभागों से सुझाव मांगे गये।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग