बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर का शुभारंभ

देहरादून। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज हैदराबाद में कुन एक्सक्लूसिव के साथ अपने प्रथम बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर का शुभारंभ किया। बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर कंपनी के डीलर नेटवर्क का एक आधुनिक संवादात्मक विस्तार है। यहाँ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत अनुभव के साथ डिजिटल नवाचार के संयोजन में ग्राहकों के लिए एक विशिष्ट फिजिटल वातावरण है। इस सुविधा केन्द्र में बीएमडब्ल्यू और मिनी लाइफस्टाइल परिधानों तथा कार ऐक्सेसरीज के शोरूम के साथ-साथ एक कैफे भी है। यह अर्बन रिटेल स्टोर प्लॉट नं. 1-2ए सर्वे नं. 403ध्1, रोड नं.1ए नंदगिरि हिल्सए जुबली हिल्सए हैदराबाद, तेलंगाना-500033 में स्थित है। इसका नेतृत्व गौतम गुडिगोपुरमए डीलर पिं्रसिपलए कुन एक्सक्लूसिव के अधीन है। बीएमडब्ल्यू अर्बन रिटेल स्टोर मंे जीवंत, आधुनिक और संवादात्मक वातावरण में एक एकीकृत कैफे है जहाँ प्रशंसकों को बीएमडब्ल्यू ब्रांड के विविध पहलुओं का अनुभव होगा। इस स्टोर में विशेष तौर पर बीएमडब्ल्यू और  मिनी लाइफस्टाइल कलेक्शन रखे गए हैं। जिनमें परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, डाई.कास्ट मिनिएचर्स, ऑल.न्यू बीएमडब्ल्यू क्रूज बाइक्स और कार ऐक्सेसरीज की शृंखला सम्मिलित हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा