जनसुनवाई कार्यक्रम में एडीएम ने सुनीं जनशिकायतें

देहरादून। जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 13 फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतें समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई। जिनमें मुख्यरूप से वाहन संचालन, मजदूरी भुगतान, शस्त्र लाईसेंस, गौशाला प्रबन्धन, अवैध प्लाटिंग पर रोक, गिरासू भवन को ध्वस्त किये जाने, पति द्वारा बेदखली के अलावा भूमाफियाओं द्वारा भूमि खुर्दबुर्द किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्रस्तुत की गई।
जनसुनवाई के दौरान बस ड्राईवरध्कण्डक्टर संगठन द्वारा वाहन संचालन में आ रही परेशानी का मामला उठाया, इस पर अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा सी.ओ यातायात को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। डीएल रोड निवासी राकेश गौतम द्वारा जी.एस.के. फर्म से मजदूरी का भुगतान दिलाये जाने का मामला उठाया, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित फर्म स्वामी  से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को देय दैनिक मजदूरी उपलब्ध कराये जाने को कहा। डोईवाला के तेजेन्द्र सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक अनूप कुमार गुरूंग ने शस्त्र लाईसेंस दिये जाने की मांग की जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। विकासनगर के प्रवीण शर्मा द्वारा गौशाला में पशुओं के प्रबन्धन का मामला प्रस्तुत किया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी  विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी प्रकार किमसारी गावं निवासी रंजीत सिंह ने गांव में हो रहे अवैध प्लाटिंग रोके जाने का मामला उठाया जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मोतीबाजार निवासी नमीत सहाय द्वारा जीर्णशीर्ण हुए गिरासू भवन का मामला उठाया , इस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा किये गये आदेशों का परिपालन सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। लाडपुर की सरिता रावत ने पति द्वारा बेदखली करने की शिकायत की इस पर अपर जिलाधिकारी ने महिला हेल्पलाईन एवं वकील के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जे.के सिंह ने भू-माफिया द्वारा पुलिया क्षतिग्रस्त करने का  मामला उठाया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर