देहरादून। वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के साथ ही जनपद में माह जून से अभी तक हो रही भारी वर्षा से कई स्थानों पर जलभराव, पुस्ता व पुलिया क्षतिग्रस्त होने, कृषि योग्य भूमि के कटाव, गिरासू भवनों के क्षतिग्रस्त होने पर जानमाल की हानि तथा नदी नालों के किनारे बसे परिवारों को प्राकृतिक आपदाओं से दो-चार होना पड़ा है जिसके तहत् प्रभावितों को विभिन्न प्रकार से राहत कार्यों एवं आर्थिक सहायता में 20 अगस्त प्रकार से धनराशि व्यय की गई।
कोविड-19 के अन्तर्गत तहसील सदर, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी, चकराता और त्यूनी द्वारा कोविड-19 में कुल 3923252 (उन्तालिस लाख तेईस हजार दो सौ बावन रू0) की धनराशि व्यय की गई। जिसमें क्रमशः तहसील सदर द्वारा रू0 10,54839, विकासनगर द्वारा रू0 277734, ऋषिकेश द्वारा रू0 1417300, डोईवाला द्वारा रू0 712185, कालसी द्वारा रू0 208284, चकराता द्वारा रू0 134970, त्यूनी द्वारा रू0 177940 की धनराशि कोविड-19 के अन्तर्गत व्यय की गई। इसके अतिरिक्त तहसील सदर, ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी, चकराता और त्यूनी द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के अन्तर्गत अहैतुक सहायता, अनुग्रह सहायता, ग्रह अनुदान और कृषि अनुदान के अन्तर्गत कुल रू0 7225108 (बहत्तर लाख पच्चीस हजार एक सौ आठ रूपये) की धनराशि व्यय की गयी। जिसमें तहसीलवार अहैतुक सहायता, अनुग्रह सहायता, ग्रह अनुदान तथा कृषि अनुदान के तहत् व्यय की गई धनराशि मंें तहसील देहरादून सदर द्वारा रू0 5927256, तहसील ऋषिकेश द्वारा रू0 24000, डोईवाला द्वारा रू0 499824, कालसी द्वारा रू0 7600, चकराता रू0 742028 तथा तहसील त्यूनी द्वारा रू0 24400 की धनराशि व्यय की गयी।
Saturday, 22 August 2020
जिले में कोविड-19 में 3923252 की धनराशि व्यय की गई
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...