जिले में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत 2532 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गए

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों व कार्मिको हेतु 176 एन-95, 600 ट्रिपल लेयर मास्क, 100 पीपीई किट, 150 वीटीएम वायल, 42 सेनिटाइजर, 1400 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।  
जिलाधिकारी  द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 296 व्यक्तियों के चालान किये गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंन्ट जोन क्षेत्र में 48 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 2532 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 31054 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 467 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 315 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 250 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 377 तथा काठगोदाम हेतु 304 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 12 काल प्राप्त हुई, सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा