कांग्रेस अपनी घर की लड़ाई को छिपाने के लिए सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रहीः कैंथोला

देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस अपनी घर की लड़ाई को जनता की नजर से छिपाने के लिए भाजपा सरकार पर एक प्रोपगेंडा के तहत आधारहीन आरोप लगा रही है।
एक बयान में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दे नहीं बचे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि आज कांग्रेस पूर्ण रूप से मुद्दा विहीन हो गई है। कांग्रेस के आला नेता अपने ही आला नेताओं पर आए दिन मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है। उससे लगता है कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस अपने अंदर ही पक्ष और विपक्ष में बंट  चुकी है। उन्होेने कहा कि कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक को केवल कुर्सी से प्यार है और कुर्सी व पद मोह में कांग्रेस नेताओं में आपसी विद्रोह चल रहा है। जो समय समय पर कांग्रेस नेताओं के मीडिया में बयानों व सोशल मीडिया में दिखता है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह खो चुकी है और उस पर यह कहावत पूरी तरह लागू होती है कि सूत न कपास और जुलाहों में लठ्म लठ्ठा।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा