कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण को शासन-प्रशासन को सहयोग देने की अपील

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस सेे  कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु सभी नागरिक शासन-प्रशासन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने सभी जनमानस से त्यौहार में आवश्यक होने पर ही सार्वजनिक स्थानों एवं बाजार आने तथा इस दौरान मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, सब्जी विके्रताओं को स्वयं एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों, कार्मिकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रतिष्ठानों में आने वाले व्यक्तियों को भी मास्क का उपयोग करने हेतु जागरूक करने की अपेक्षा की। जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव, फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज शनिवार को जनपद के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन के साथ ही डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग