Saturday, 29 August 2020

कोविड-19 को देखते हुए डिस माध्यमों से हो रहा शिक्षा पाठ्यक्रमों का प्रसारण

हरिद्वार। जिला  एवं प्रशिक्षण संस्थान रूड़की हरिद्वार की ओर से समस्त  उत्तराखण्ड राज्य के सबंध में अवगत करते हुए बताया कि वर्तमान काल में उत्पन्न हुई कोविड़-19 महामारी के कारण समस्त राष्ट्र के साथ उत्तराखण्ड़ राज्य भी प्रभावित हुआ है। जिसके  फलस्वरूप समस्त विद्यालय बन्द है। राज्य के विद्यार्थियों के अध्ययनध्अध्यापन कार्य में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के बन्द होने के फलस्वरूप घर पर ही आॅन लाईन शिक्षा प्रदान करने हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है। राज्य के शिक्षकों द्वारा विभिन्न डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सामान्यतः शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर, लैपटाॅप इत्यादि उपकरणों का अभाव होता, जिससे वे आॅन लाईन शिक्षण का यथोचित लाभ नहीं ले पा रहे है।
छात्र, अभिभावकों, को जागरूक करने हेतु कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ’’स्वयं प्रभा ग्रुप आॅफ टी.वी. चैनल के अन्तर्गत चैनल न0-27, 28 एवं 31 में स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम प्रसारित किये जाते हेै। एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के द्वारा संचालित चैनल न0-31 विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इसमें  24 घंटों कक्षा-01 से कक्षा-12 तक एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ्यक्रम पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किये जाते है। इसके अतिरिक्त दूरदर्शन के क्षेत्रीय प्रसारण केन्द्र देहरादून द्वारा भी ’’ज्ञानदीप’’ के अन्तर्गत कक्षा-09 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों हेतु 31 अगस्त, 2020 से नियमित रूप से 01.00 बजे अपरान्ह्न से 02.30 बजे तक अपरान्ह्न तक शैक्षिक पठन-पाठ्न कार्यक्रम प्रसारित किये जायेगंे। एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के द्वारा संचालित चैनल न0- 31, निम्न विशेष चैनलों पर उपलब्ध है। डी.डी. फ्री डिश टी.वी. चैनल न0-128, जी. डिश टी.वी. चैनल न0-950, टाटा स्काई डिश टी.वी. चैनल न0-756, एयरटेल डिश चैनल न0- 440, विडियाकौन डिश टी.वी. चैनल न0- 477 व  सन डायरेक्ट डिश टी.वी. चैनल न0-793
उल्लेखनीय है कि स्वयं प्रभा ग्रुप आॅफ टी.वी. चैनल के अन्तर्गत चैनल न0-27, 28 एवं एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के द्वारा संचालित चैनल न0-31 को उपरोक्त डिश नेटवर्क तथा दूरदर्शन के क्षेत्रीय प्रसारण केन्द्र देहरादून द्वारा भी ’’ज्ञानदीप’’ के अन्तर्गत प्रसारित शैक्षिकध्शिक्षण कायक्रमों तथा अन्य उल्लेखित डिश टी.वी. नेटवर्कोे पर प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने- अपने पाल्यों के साथ अपने आस-पड़ोस के क्षेत्र मेें छात्र-छात्राओं के मध्य भी समुचित प्रचार-प्रसार करते हुए उत्तराखण्ड़ राज्य शिक्षा विभाग को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेगें।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...