क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 के साथ मोटो जी9 भारत पहुंचा

देहरादून। भारत पर अपना फोकस जारी रखते हुए आज मोटोरोला ने अपनी अत्यधिक लोकप्रिय जी फ्रैंचाईजी में अगली जनरेशन का स्मार्टफोन-मोटो जी9 सबसे पहले भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए कंज्यूमर शोध के आधार पर एक एक ‘मेड फॉर इंडिया’ एवं ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन है। मोटो जी9 में परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी आदि के मामले में अत्यधिक प्रगति की गई है।
विभिन्न मापदंडों पर पॉवर प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया यह नया मोटो जी स्मार्टफोन यूजर के अनुभव को अगले आयाम पर ले जाते हुए उन्हें वह हर विशेषता प्रदान करेगा, जो वो अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं। ऑल-न्यू मोटो जी9 अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देगा। इसका सुपर रिस्पॉन्सिव, लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर कभी भी धीमा नहीं पड़ता, इसके ट्रिपल कैमरा में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एवं विश्व का सर्वश्रेष्ठ एफध्1.7 अपर्चर है। इसकी 5000 एमएएच की बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है, जिसके साथ 20 वॉट की टर्बो पॉवर चार्जिंग है। मोटो जी9 दुनिया के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें सुपर रिस्पॉन्सिव क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 मोबाईल प्लेटफॉर्म है। शानदार एआई परफॉर्मेंस एवं डाईनामिक कैमरा क्षमताओं के साथ यूजर्स के कैप्चर व कनेक्ट करने का तरीका बदल जाएगा।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग