लाॅक डाउन का फायदा उठाकर फिर कर डाला अतिक्रमण



-मार्ग चैड़ीकरण को जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया वहां बना डाले टीन के खोखे

देहरादून। लाॅक डाउन का फायदा उठाकर राजधानी में कईं स्थानों पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कारियों ने अवैध कब्जे कर डाले हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन और नगर निगम इन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है हालांकि अब जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग को चैड़ा करने के लिए हटाए गए अतिक्रमण पर एक बार फिर से कब्जा होने लगा है। प्रेम नगर के मिट्ट्ठी बेड़ी में जो अतिक्रमण हटाया गया था वह फिर से टीन के खांेखे के रूप में होने लगा है।
        इस मामले में उत्तम सिंह नाम के व्यक्ति ने अपर जिलाधिकारी से शिकायत भी की है। अपर जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में उत्तम सिंह ने बताया कि प्रेम नगर में 2018 में हाईकोर्ट के आदेश पर जो अतिक्रमण खसरा नंबर 23 सरकारी भूमि मौजा मिठी बेड़ी प्रेम नगर से हटाया गया था वह फिर से टीन शैड के रूप में कोरोना वायरस महामारी के दौरान किए गए लाॅक डाउन का फायदा उठाकर कर लिया गया है। यही नहीं बचे हुए कुछ स्थानों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रेम नगर बाजार के ठाकुरपुर रोड व पावर हाउस मोहनपुर रोड पर ठेली वाले व गाड़ियों की पार्किंग रोड पर ही बना दी गई है। नालो व फुटपाथ पर भी अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है। प्रेमनगर चैक रोड पर आॅटो स्टैंड पार्किंग व सब्जियों की ठेलिया सजी रहती हैं। एक स्वीट शाॅप की दुकान व कई दुकानदारों ने रोड पर अपनी दुकान सजा दी है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रेमनगर से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। यहां यह भी बता दें कि शहर के कईं अन्य स्थानों पर भी अवैध् कब्जे लाॅकडाउन का फायदा उठाकर किया जा चुका है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर