लीला पैलेसेस होटल्स ऐण्ड रिजॉर्ट्स के अतिथियों को मिलेगा शानदार बीएमडब्ल्यू लग्जरी का आतिथ्य

देहरादून। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने लीला पैलेसेस, होटल्स ऐण्ड रिजॉर्ट्स को 45 बीएमडब्ल्यू कारों की डिलिवरी की है। भारत की प्रमुख लग्जरी हॉस्पिटेलिटी ब्रांड के अतिथियों को उनके ठहरने के दौरान आधुनिकतम बीएमडब्ल्यू कारों की विलासिता का अनुभव मिलेगा। लीला पैलेसेस, होटल्स ऐण्ड रिजॉर्ट्स के बीएमडब्ल्यू बेड़े को बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 के साथ अपडेट किया गया है, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आराम और सुरक्षा प्रदान करती हैं। विक्रम पावाहए प्रेसिडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि, भारत में शुरुआत ही से बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने अपने पारखी ग्राहकों और प्रीमियम क्लाइंटेल के लिए सफलतापूर्वक एक असाधारण प्रीमियम मोबिलिटी समाधान तैयार किया है। लीला पैलेसेस, होटल्स ऐण्ड रिजॉर्ट्स के साथ हमारे काफी पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध इन 45 बीएमडब्ल्यू कारों की डिलिवरी के साथ और भी मजबूत हुए हैं। इन कारों को लीला आइकॉनिक पैलेस भवनों में षामिल किया जाएगा। अतिथि जब कभी भारत में विख्यात लीला के अनेक भवनों में से किसी में आयेंगे, उन्हे बेमिसाल लग्जरीए आराम और सबसे अलग बीएमडब्ल्यू  उत्पादों की गुणवत्ता का पहले से अधिक विलासितापूर्ण अनुभव प्राप्त होगा। अनुराग भटनागर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, द लीला पैलेसेस, होटल्स ऐण्ड रिजॉर्ट्स ने कहा कि, हमारे अतिथि सुन्दर पसंद के पारखी हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग