Monday, 31 August 2020

परवेयर इंडिया ने हल्द्वानी में किया रिटेल कियोस्क लॉन्च

हल्द्वानी। ऑरलैंडो, अमेरिका आधारित एक वैश्विक प्रीमियम होमवेयर और डायरेक्ट सेलिंग ब्रांड, टपरवेयर को अपने उत्पाद की सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता और नए एवं कार्यात्मक डिजाइनों के लिए काफी पसंद किया जाता है। ब्रांड ने मल्टी-चैनल बिक्री रणनीति को अपनाने के लिए बदलते बाजार और उपभोक्ता प्रक्षेपवक्र को अपनाया है। तब से, ब्रांड ने अपने डायरेक्ट सेलर्स को एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च करने का लाभ दिया और रिटेल चैनल को अपनाने के लिए प्रासंगिक प्रशिक्षण दिया। कोविड महामारी के इस मुश्किल समय के दौरान भी, ब्रांड ने अपने भागीदारों, सेल्स फोर्स और फ्रेंचाइजी की सहायता के लिए विभिन्न पहल की और वित्तीय सहायता एवं राहत प्रदान की। रिटेल उपस्थिति के साथ, ब्रांड ने पिछले साल आधिकारिक तौर पर ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में भी प्रवेश किया और उस चैनल पर भी इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। गति को आगे बढ़ाने के लिए, ब्रांड अब हल्द्वानी में अपनी तरह का पहला रिटेल कियोस्क लॉन्च करने के साथ, उत्तर भारत में अपने पदचिह्न को मजबूत कर रहा है। इस लॉन्च के साथ, टपरवेयर आउटलेट की राष्ट्रीय गणना 58 तक पहुंच गई है। यह भारत में ब्रांड का पहला कियोस्क स्टोर है और उत्तराखंड में इसका दूसरा आउटलेट है। सामंजस्यपूर्ण मल्टी-चैनल दृष्टिकोण को अपनाने के साथ, टपरवेयर ने नए युग के उपभोक्ताओं के साथ अपने सम्बन्ध को गहरा कर दिया है। ब्रांड प्रासंगिक बना हुआ है और कोविड के इन परीक्षण समय में भी बेहद उपयोगी साबित हुआ है।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...