Saturday, 22 August 2020

पेयजल योजना के लिए 103 करोड़ 56 लाख रु की स्वीकृत करने पर सीएम का आभार व्यक्त किया  


ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके शासकीय आवास पर भेंट वार्ता की। इस  दौरान श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु गुमानीवाला पेयजल योजना एवं ऋषिकेश देहात पेयजल योजना के लिए 103 करोड़ 56 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा कि ऋषिकेश में इन दो पेयजल योजनाओं  के प्रारंभ होने से क्षेत्र के हजारों लोगों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान हो पाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण संबंधित विषयों पर भी वार्ता की।वहीं श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ के निवारण संबंधी सुरक्षा निर्माण कार्यों को करवाये जाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने पूर्व में मुख्यमंत्री जी द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास में की गई विभिन्न घोषणाओं पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया ।श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणाओं को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए जिससे ऋषिकेश के जनमानस को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच प्रदेश में कोरोना के हालातों पर भी वार्ता हुई। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपये में नए कनेक्शन लगवाए जाने के निर्णय के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए शीघ्र कार्यवाही करने हेतु विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...