ऋषिकेश। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज पंडित ललित मोहन शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पीजी कॉलेज ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस स्थापित होने के बाद अभी तक की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के संबंध में प्राचार्य से वार्ता की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वर्तमान में कॉलेज में विभिन्न संकायों में सीटों की संख्या पर भी जानकारी लीं। श्री अग्रवाल ने कैंपस में सीटों की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज में विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम को चलाए जाने के संबंध में भी प्राचार्य से जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने प्राचार्य से श्रीदेव सुमन परिसर में शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक शिक्षा देने की भी बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस स्थापित होने के बाद अभी तक स्वीकृत हुए बजट से महाविद्यालय में हुए निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही महाविद्यालय का मौके पर निरीक्षण कर धरातल पर किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश पीजी कॉलेज में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस इसलिए स्थापित किया गया था जिससे ऋषिकेश एवं उसके आसपास के लोगों को यहां पर आसानी से प्रवेश मिल सके, जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
-
Tuesday, 25 August 2020
ऋषिकेश पीजी कॉलेज की प्राचार्य ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...