सादगी से मनाई गई ईद, घरों में पढ़ी गई नमाज

देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में आज कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा को सादगी से मनाया गया। लोगों ने घरों मेें ही नमाज पढ़ी। हल्द्वानी स्थित ईदगाह में कुछ नमाजियों ने नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चमोली में घर पर ही नमाज पढ़ी। एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की शुभकामनाएं दी।
शनिवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गई। कोरोना संकटकाल के मद्देनजर धर्मगुरुओं ने समुदाय के लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी। साथ ही कुर्बानी के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था। देहरादून के शहर काजी मौलाना अहमद कासमी ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते ईद मनाते हुए खास सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग करें और कुर्बानी के समय भीड़ न लगाएं। कुर्बानी खुले में न करें। प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी। गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में नमाज पढ़ी गई।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग