सचिव सूचना प्रौद्योगिकी ने निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास का किया निरीक्षण



नई दिल्ली/देहरादून। सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण व राज्य संपत्ति रमेश कुमार सुधांशु द्वारा आज नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास का निरीक्षण किया गया। सचिव श्री सुधांशु द्वारा परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ ही तय समय सीमा पर पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सदन के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्दी ही पूरा किया जाए। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
       इसके साथ ही सचिव श्री सुधांशु ने निर्माणाधीन उत्तराखण्ड सदन के निकट स्थित नवनिर्मित असम भवन का भी भ्रमण कर भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधन राकेश तिवारी, सहायक अभियन्ता के0एस0 सिंह, अपर सहायक अभियंता अरविन्द सैनी, उत्तराखण्ड सदन के वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग