सीपीए की बैठक में कोविड-19 से उपजे हालातों पर हुई चर्चा

देहरादून। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की बैठक में इंडिया रीजन के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज तीसरे दिन ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान उपस्थित देशों के सदस्यों ने अपने-अपने देशों में कोविड-19 से उपजे हालातों पर विशेष चर्चा की।
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की कार्यकारी समिति की बैठक में सभापति कैमरून की नेशनल असेंबली से एमीलिया मोंजोवा लिफाका, समिति के उपाध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया से  जौन आज्का, समिति के कोषाध्यक्ष शमसुल स्कंदर, कनाडा हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य एंथोनी रोटा मुख्य रूप से थे। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की कार्यकारी समिति ने एसोसिएशन के लिए 8वॉ महासचिव स्टीफन ट्विग को नियुक्त किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने राष्ट्रमंडल भारत शाखा की ओर से  नए सीपीए महासचिव की नियुक्ति का स्वागत किया।। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक के दौरान पिछले वर्ष 2019 को हुई कार्यकारी समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त को अनुमोदित कर सहमति प्रदान की गई।साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय पर कृत कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सीपीए का वार्षिक प्रतिवेदन एवं कार्य की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं उस पर सहमति प्रदान की गई। साथ ही उप समितियों की रिपोर्ट को भी समिति के समक्ष रखा गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत क्षेत्र से सीपीए की कार्यकारी समिति में तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि है  जिसमें उनके साथ आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी एवं सांसद अनुराग शर्मा  भारत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। श्री अग्रवाल ने यह भी अवगत किया है कि उनका कार्यकाल समिति के सदस्य के रूप में 2021 तक बढ़ाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 65 में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन जो कि कनाडा में 12 से 18 जनवरी 2021 तक प्रस्तावित है को कोरोना के दृष्टिगत अगस्त 2021 तक स्थगित करने का प्रस्ताव भी समिति के समक्ष रखा गया है। साथ ही 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन की  तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गयी।
सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में इंडिया रीजन के साथ-साथ अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड कनाडा एवं कैरीबियन अमेरिका एंड अटलांटिक रीजन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग