स्कूली वाहन संचालकों की समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव परिवहन को भेजा ज्ञापन

विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना के के प्रदेश महासचिव भास्कर चुग व जिलाध्यक्ष शुभम भटनागर ने स्कूली वाहन संचालकों की समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव परिवहन को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के चलते स्कूल कैब में पंजीकृत सभी वाहन मार्च से स्कूल बंद होने के कारण बंद हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा स्कूल कैब के टैक्स में कोई राहत किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है बल्कि उल्टा रोजगार न होने से परेशान स्कूल कैब स्वामियों से समय पर टैक्स नहीं भरने के जुर्म में अर्थदंड वसूला जा रहा है जो कि शासन-प्रशासन और परिवहन विभाग की संवेदनहीनता का परिचायक है। इसी प्रकार से अन्य परिवहन व्यवसाई जिनमें बस वाले प्रमुख हैं यह भी सरकारी संवेदनहीनता का दंश झेल रहे हैं बसें खड़ी हैं और उनके सामने खर्चे अर्थदंड व चक्रवृद्धि ब्याज के साथ बस मालिक के सिर पर खड़े हैं जो कि सरकारी अत्याचार ही है।
उन्होंने से प्रमुख सचिव से आग्रह किया है कि इस विषय पर संवेदनशीलता से विचार कर राहत देने का कष्ट करें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग