Saturday, 22 August 2020

सूचना विभाग के कार्मिकों की पदोन्नति पर कर्मचारी संघ ने डीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया

देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में तैनात कार्मिकों के आज पदोन्नति के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश भट्ट ने सभी पदोन्न कार्मिकों को उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की तरफ से बधाई दी है।
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट ने महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि कार्मिकों के प्रति महानिदेशक सूचना का हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। विभाग के कार्मिक काफी लम्बे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे, जिस पर आज महानिदेशक सूचना द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ द्वारा समय-समय पर महानिदेशक सूचना से भेंट कर कार्मिक हितों में जो भी ज्ञापन दिये गये है, उन पर महानिदेशक सूचना द्वारा सकारात्मक आवश्वासन दिया गया है। महानिदेशक सूचना के पदभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक विभाग में डेढ़ दर्जन से अधिक कार्मिकों का प्रमोशन हो चुका है। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विभाग के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सहित अन्य सभी अधिकारीगणो का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी के उपाध्यक्ष सुषमा, संगठन मंत्री चेतन पाण्डेय, अंकित चैहान, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार धीवान, संयोजक प्रमोद तिवारी, प्रचार मंत्री बाहदुर सिंह कन्याल सहित सभी पदाधिकारियों ने पदोन्नत हुए कार्मिकों को बधाई दी है।
पदोन्नत हुए कार्मिकों में अतुल उप्रेती को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पर पदोन्नति प्रदान की गई है। जबकि कैलाश रावत, विजय रावत, गोपाल सिंह, प्रदीप असवाल, अरूण कुमार, मोहम्मद दिलशाद, विदिशा नेगी, माधुरी, विपिन चन्द्र, मुकेश कुमार, पारूल चैधरी, संतोषी नेगी, राजवीर सिंह भण्डारी को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पदोन्नति दी गई है।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...