ऋषिकेश। स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम ऋषिकेश ने स्टेट में चैथी रैंक हासिल की है, जबकि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने प्रथम रैंक हासिल की है। नॉर्थ जोन की रैंकिंग में नगर निगम ऋषिकेश को 81वां और मुनिकीरेती को 12वां स्थान मिला हैै। नगर पालिका को लगातार तीसरी बार स्टेट रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।
नगर निगम में एक अप्रैल 2019 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छता सर्वे का अभियान चलाया गया था। इस दौरान अलग वार्डों से सफाई को लेकर जनता की प्रतिक्रिया को भी सर्वे में शामिल किया गया था। नगर के होटलों की रैंकिंग की गई थी। अप्रैल 2020 में शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने भी आकस्मिक निरीक्षण किया था। टीम की ओर से वार्ड में की जाने वाली सफाई, कूड़ेदानों की स्थिति, सुलभ शौचालयों की स्थिति और जांच के स्थान के आसपास रहने वाले लोगों की प्रतिक्रिया को शामिल किया गया था। निगम की ओर से करीब 20 हजार लोगों के मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया गया था। जिसमें एक प्रश्नावली तैयार की गई थी। एप में स्वच्छता को लेकर लोगों ने नगर निगम को नंबर दिए थे। मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद गंगा तट पर रहने वाले शहरों में ऋषिकेश को टॉप 10 में जगह मिली है। जिसमें ऋषिकेश की 5वीं रैंकिंग है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में गंगा शहरों में पांचवी रैंक मिलना स्थानीय जनता की ओर से सफाई के प्रति जागरूक होना और सफाई कर्मचारियों की मेहनत है। वहीं नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के स्वच्छता रैंकिंग में स्टेट में प्रथम स्थान हासिल करने, नार्थ जोन में 12 वीं रैंक हासिल करने और गंगातटीय 97 शहरों से 11 स्थान मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने खुशी जताई है। उन्होंने इस सफलता को सफाई कर्मचारियों की मेहनत और जागरूक जनता सहयोग बताया।
Friday, 21 August 2020
स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिका मुनिकीरेती ने प्रथम रैंक हासिल की
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...