उप जिलाधिकारी के रवैये से जनता दुखी

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग और ऊखीमठ तहसील में उप जिलाधिकारी के रवैये से जनता दुखी है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग और ऊखीमठ तहसील में तहसीलदार के न होने से जनता परेशान है। तहसील ऊखीमठ और रुद्रप्रयाग में तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है। रुद्रप्रयाग तहसील का जिम्मा जखोली तहसीलदार को दिया गया है, तो ऊखीमठ का जिम्मा बसुकेदार तहसीलदार संभाल रहे हैं। जखोली तहसील की तहसीलदार सप्ताह भर में एक दिन रुद्रप्रयाग तहसील में आ रही हैं और जनता को कामों को निपटा रही हैं, लेकिन एक दिन में काम को निपटाया जाना कहां तक संभव है।
आरोप है कि महीनों से फाइलें आलमारियों में पड़ी हैं, जिन पर हस्ताक्षर करने के लिए उप जिलाधिकारी के पास समय नहीं है। उप जिलाधिकारी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित रह गए हैं। तहसीलों में कर्मचारियों का रवैया भी जनता के प्रति सही नहीं है। वर्षों से कर्मचारी एक ही जगह पर टिके हैं। तहसीलों में कर्मचारियों का रवैया भी जनता के प्रति सही नहीं है। वर्षों से कर्मचारी एक ही जगह पर टिके हैं। इनका ट्रांसफर न होने से भी इनका व्यवहार जनता के प्रति सही नहीं है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग