हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के महानगर व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार के एक रेस्टोरेंट मे आहुत की गई। बैठक में व्यपारियो द्वारा सरकार से साप्ताहिक बंदी वापसी की माँग के साथ-साथ कोरोना काल की बिजली-पानी व स्कूल की फीस माफ करने की माँग की गई साथ ही यह तय हुआ कि अपनी माँग को ले कर महानगर 2 सितम्बर को अपनी दुकानो पर काले झंडे लगा कर विरोध करेगा।
महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने संरक्षक मण्डल,जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी की संस्तुती पर अनुज गुप्ता को महानगर प्रवक्ता व चन्द्रशेखर गोस्वामी को महानगर सचिव बनाया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की पहले से ही मंदी की मार झेल रहे व्यापारियो ने बंदी को इस लिए स्वीकार किया था की बाजार सेनेटाईज किए जाएँगे पर आज तक एक भी बंदी के दिन बाजार सेनेटाईज नहीं किए गए ऐसे में बाजार बंदी को कोई मतलब नहीं रह जाता हैं सरकार इस बंदी को वापस ले,चैधरी ने कहा की फैक्ट्रियांे से रोज कोरोना के केस आ रहे है पर कोई भी फैक्ट्री बंद नहीं की गई है तो क्या बस दुकानो से ही कोरोना बढ़ रहा है ? बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा की हरिद्वार शहर मे तो साप्ताहिक बंदी को कोई मतलब इस लिए भी नहीं उठता है क्योंकि यहाँ यात्री रहता है कोई भी अनेक प्रकार के कर्म करने हर पल यहाँ आते ही है ऐसे मे अगर यहा बाजार बंद होगे तो यात्री को आवश्यक चीजें कैसे मिलेगी ये बाजार तो आज तक कभी भी बंद नहीं हुए है साथ ही अगर सेनेताईज का काम चल ही नहीं रहा है तो बंदी आचित्यहीन हो जाती है। अब महानगर 2 सितंबर को अपनी दुकानों पर काले झंडे लगा कर अपनी माँग उठा कर विरोध करेगा और यदि तब भी सरकार नहीं मानी तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशालमूर्ति भट्ट,प्रदीप कुमार,दीपक गोनियल,रिकी अरोरा,राजीव गिरी व मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।
Friday, 28 August 2020
व्यापारियों ने कहा, बिजली-पानी, स्कूल की फीस माफ व साप्ताहिक बंदी वापस ले सरकार
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...