युवती से छेडछाड़ मामले में एडवोकेट कोहली ने पुलिस को प. सौंपा


देहरादून। युवती से छेड़छाड़ के आरोपित दो भाइयों को पकड़ने गए चीता पुलिसकर्मियों और आरोपितों के बीच मारपीट का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया था। आरोपितों की मां पुलिस मुख्यालय पहुंची। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस एडवोकेट प्रियंका कोहली ने महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था को पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र में दीपनगर निवासी कलावती देवी ने बताया कि 25 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे दो पुलिसकर्मी उनके घर आए। उनका बेटा अमित कमरे से बाहर आया तो पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह बीच-बचाव करने के लिए आई पुलिसकर्मियों ने उसे थप्पड़ मारे और सिर पर हेलमेट से वार किया। कुछ देर बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। गेट पर ताला लगा होने के कारण पुलिसकर्मी गेट फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए। कुछ समय बाद उनका दूसरा बेटा अजरुन भी घर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहीं, डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि निष्पक्ष जांच कर करवाई की जाएगी
/


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग