145 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को राशन किट वितरित किए

ऋषिकेश। उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत आज 145 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के माध्यम से राशन किट वितरित की गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधनों को जुटाने में असर पड़ा है वहीं लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक स्तर भी प्रभावित हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों में सरकार द्वारा मजदूर वर्ग को दी जा रही राशन किट अवश्य ही उनके परिवार के भरण पोषण में सहायक सिद्ध हो रही है।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर के मंदिर परिसर में श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि अब आज की परिस्थिति में हमें लापरवाही कदापि नहीं करनी होगी एवं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनने एवं हाथ को लगातार धोते रहने के आवश्यक उपाय करते रहने होंगे। श्री अग्रवाल ने आह्वान किया कि यदि हम इस बीमारी से  स्वयं व अपने परिवार को बचा सकेंगे तभी अपनी रोजी रोटी के लिए आजीविका के साधनों को जुटा पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें  स्वस्थ रहकर दूसरों को भी सुरक्षित रखना होगा और यही हमारी समाज के प्रति जिम्मेवारी भी है। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद किशन मंडल, पार्षद मनीष मनवाल, प्रेमनाथ, महेंद्र गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, रूपराम, अनिल कुमार, सचिन, राजू कुमार, देवेश, अरुण, रुकमणी, पुष्पा, आरती देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद कविता शाह ने किया।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर