16 घरों में पाया गया मच्छर का लार्वा

देहरादून। जनपद में प्रभावी डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्र में 106 घरों का भ्रमण निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 16 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 396 कंटेनर की जांच करने पर  56 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में जनमानस को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य टीम द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मच्छर का लार्वा पाये जाने पर मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 268 व्यक्तियों के चालान किये गये। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 508 व्यक्ति पंहुचे। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 476 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कोटा राजस्थान से  देहरादून रेलवे स्टेशन पर 158 तथा काठगोदाम से 452 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 261 एवं काठगोदाम हेतु 406 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन  की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 10 वाहनों के माध्यम से 109 क्वींन्टल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 215 ली0 दूध वितरित किया गया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग