18 सितंबर को पानी-बिजली के बिलों की होली जलाएंगेः किशोर

देहरादून। उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस और सहयोगी संगठन 18 सितम्बर को पानी और बिजली के बिलों की होली जलायेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड वनाधिकार कांग्रेस गत कई वर्षों से उत्तराखंडियों को जल, जंगल और जमीन पर पुश्तैनी हकहकूकों और अधिकारों को प्रदान करने हेतु अभियानरत है। उत्तराखंडियों अरण्यजन मानते हुए उनके पुश्तैनी वनाधिकार और हककृहकूक बहाल किये जाएं। उनको प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर, बिजली और पानी निशुल्क दिया जाय। जड़ी-बूटियों पर स्थानीय समुदाय का अधिकार हो। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवायें निशुल्क हो। एक यूनिट आवास बनाने हेतु लकड़ी, बजरी व पत्थर निशुल्क दिया जाय, जंगली जानवरों द्वारा जन हानि पर 25 लाख रूपये क्षतिपूर्ति व परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाय। फसल के नुकसान पर प्रतिनाली पांच हजार रूपये क्षतिपूर्ति दी जाय।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग