Tuesday, 1 September 2020

4591 लोगों की कांउसिलिंग की गयी

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों, कार्मिको हेतु 110 एन-95, 485 ट्रिपल लेयर मास्क, 25 पीपीई किट, 350 वीटीएम वायल, 55 सेनिटाइजर, 25 सर्जिकल ग्लब्स, 2300 एग्सामिनेशन ग्लब्स वितरित किये गये।  कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 19 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4591 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है। 


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...