5 राफेल विमानों के वायु सेना में शामिल होने पर बधाई दी

देहरादून। फ्रांस से आए हुए 5 राफेल विमानों के आज औपचारिक रूप से वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वायु सेना सहित देशवासियों को बधाई दी है। अवगत है कि आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी की उपस्थिति में राफेल विमान को अंबाला एयरबेस पर 17 स्कवॉड्रन गोल्डन ऐरोज में शामिल किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का भी आभार व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद दुश्मनों के खिलाफ  हमारी सेना को बड़ी ताकत मिलेगी। राफेल लड़ाकू विमानों का वायु सेना में शामिल होना सैन्य इतिहास में नये अध्याय की शुरुआत है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ये बहुद्देशीय विमान भारतीय वायुसेना की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग