निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2021 की अर्हता के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिनमें 01 अगस्त से 31 अक्टूबर तक मतदेय स्थलों, अनुभागों का पुननिर्धारणध्पुनर्सीमांकनध्पुनव्र्यवस्थापन, विभिन्न प्रकार की लाॅजिकल त्रुटियों को नियमानुसार ठीक करना, समान प्रविष्टियों में से नियमानुसार एक प्रविष्टि को हटाने का कार्य।  01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक नियत प्रारूपों पर विभिन्न सांख्यकीय सूचना तैयार कर आलेख्य प्रकाशन हेतु अनुपूरक सूचियों को एकीकृत करना। 16 नम्बर 2020 को एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक दावेध्आपत्तियां प्रस्तुत की जायेंगी। 28-29 नवम्बर एवं 12-13 दिसम्बर 2020 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। 05 जनवरी 2021 को दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 14 जनवरी 2021 को शुद्धता सम्बन्धी मानदण्डों की जांच एवं डाटाबेस अपडेट कर आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त की जायेगी। 15 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्(नगर मजिस्टेªट,  समस्त उप जिलाधिकारी ), समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्(समस्त तहसीलदार), को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही अपने-अपने विधानसभाध् तहसील क्षेत्रान्तर्गत जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए 01ध्01ध्2021 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग