आशा और एनएचएम कर्मियों की समस्याओें को लेकर स्पीकर ने सीएम को लिखा पत्र

ऋषिकेश। भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखंड की एनएचएम एवं आशा कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा। अवगत करा दें की मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से भेंटकर आशा कार्यक्रम के कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु 10 सूत्रीय मांग पत्र एवं एन.एच.एम संविदा कर्मचारियों की मांगों के संबंध में 7 सूत्रीय मांग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया था। विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर भारतीय मजदूर संघ के शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की थी।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आज मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के माध्यम से आशा कार्यक्रम के कर्मियों की मानदेय भुगतान, संविदा विस्तार हेतु अनुबंध किये जाने, मानदेय में वृद्धि आदि 10 सूत्रीय मांग तथा एन.एच.एम के तहत संविदा कर्मचारियों की संविदा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, आर०बी०एस की टीमों में प्रस्ताव में कटौती का आदेश निरस्त किए जाने, भारत सरकार की भांति ही राज्य में भी लॉयल्टी बोनस दिए जाने आदि 7 सूत्री प्रमुख मांगो पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग