आठ पुलों के लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में 8 बड़े पुलों को लेकर होने वाला लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के चलते कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखे जा रहे आठ पुलों के लोकार्पण कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। केंद्र में रेल राज्य मंत्री के निधन के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इन पुलों का लोकार्पण किया जाना था। अब इसके लिए आगे की तारीख तय की जाएगी। यह पुल सामरिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। साथ ही स्थानीय जरूरतों को देखते हुए भी इन पुलों का निर्माण बेहद जरूरी है। बहरहाल, इस कार्यक्रम के स्थगित होने के बाद अभी इसकी लोकार्पण को लेकर अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। जिसके बाद इन पुलों को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग