बाजारों में सेनेटाइज होने पर जिला प्रसाशन धन्यवाद का पात्रः सुनील सेठी
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल की लगातार उठ रही मांग पर जिला प्रसाशन द्वारा आज साप्ताहिक बंदी पर बाजारों में सेनेटाइज करवाया गया। जिसमें महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला प्रसाशन का धन्यवाद करते हुए रात्रि में डेंगू की रोकथाम को फागिंग ओर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग भी की जिला प्रसाशन को धन्यवाद करने वालो में राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, भूदेव शर्मा,प्रीतम सिंह, अरुण शर्मा, सोनू सुखीजा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता,रवि कुमार, राजेश शर्मा, जितेंद्र चैरसिया, नाथीराम सैनी, पंकज माटा, राहुल चैहान, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, शिप्पी भसीन, मनीष धीमान, सुभाष ठक्कर, प्रमोद पाल, योगेश अरोड़ा, पंकज ममगाई, एस एन तिवारी रहे।