Wednesday, 16 September 2020

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी 100 वार्डों के 182 शक्ति केंद्रों में चलाया सफाई अभियान

-प्लास्टिक मुक्त दून बनाने का लिया संकल्प

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज देहरादून महानगर के सभी 100 वार्डों के 182  शक्ति केंद्रों में सफाई अभियान चलाया।
 महामंत्री सतेंद्र नेगी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्लास्टिक मुक्त दून हेतु संकल्प लिया सभी भाजपा पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों एवं नगर निगम टीम  ने इसमें सहयोग किया। सतेंद्र नेगी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की  प्राचीर से देश को स्वच्छ रखने का जो आव्हान किया था जो अब एक बड़े आंदोलन में बदल चुका है और समाज में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता आई है  लोग समझने लगे हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रख कर ही हम विभिन्न बीमारियों से मुक्त रह सकते हैं। स्वच्छता अभियान में विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, महामंत्री रतन चैहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सचिन गुप्ता, करुण दत्ता, रईस अंसारी सहित महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...