भाजपा के सेवा सप्ताह के तीसरे दिन चला स्वच्छता अभियान

देहरादून। स्वस्थ शरीर की परिकल्पना बिना स्वच्छता के नहीं हो सकती है और स्वच्छता ही सभी बीमारियों को मिटाने का मूलमंन्त्र हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तीसरे दिन आज उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में सभी शक्ति केन्द्रों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति हेतु अभियान चलाकर लोगों को इससे होने वाले नुकसान से अवगत कराया और एक बार प्रयोग होने वाली प्लास्टिक मुक्ति हेतु संकल्प लिया।
सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प के तहत आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड में कार्यक्रम संयोजक खजानदास ने देहरादून में करनपुर मण्डल के विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानि से अवगत कराया तथा इससे दूर रहने का संकल्प लेकर लोगों को भी इससे दूर रहने के लिये संकल्प लेने का अनुरोध किया। खजानदास ने कहा कि भाजपा के प्रदेश मंन्त्री एवं उनके साथ सेवा सप्ताह के प्रदेश सह संयोजक क्रमशः आदित्य चैहान ने जहाँ एक ओर आज गढ़वाल सम्भाग के महानगर देहरादून के विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया वही दूसरी ओर पुष्कर काला द्वारा कुमाऊँ सम्भाग के ऊधम सिंह नगर के अनेको शक्ति केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया। श्री दास ने कहा कि सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 20 सितम्बर तक विधान सभा, जिला, मण्डल एवं बूथ स्तर के साथ-साथ  शक्ति केन्द्रों पर चलने वाले तमाम कार्यक्रर्मो के प्रति भाजपा के कार्यकर्ता एवं संयोजक पूरी तरह से सजग है और पूरी तन्मयता के साथ हर अभियान को सफल बनाने के लिए जन सेवा मे लगे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी की रीति-निति के अनुसार पक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता को अपनी चिन्ता समझती है तथा हमेशा उसके निस्तारण के लिए तैयार रहते है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग