डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जयन्ती पर याद किया गया



देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह ने देश के पूर्व राष्ट्रपति ’’भारत रत्न’’ डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि देते करते हुए उनके चित्र मंे पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैसूर विश्वविद्यालय में दश्र्रन शास्त्र के शिक्षक रूप में उन्होंने अपने लेखो और भाषणों के माध्यम से विश्व को भारतीय दर्शन शास्त्र से परिचित कराया और सम्पूर्ण विश्व में उनके लेखों की प्रशंसा की गई। उन्होेंनें कहा कि उनके व्याख्याआंे एवं अभिव्यक्तियों वाली कहानियां छात्रोें को मंत्रमुग्ध कर देते थे।
प्रीतम ंिसह ने कहा कि ’’प्रत्येक पद की व्याख्या करने के लिए उनके पास शब्दों का अतुल भण्डार तो था ही, उनकी स्मरण शक्ति भी अत्यन्त विलक्षण थी।’’ उन्होेने कहा कि भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों, ने उन्हेें मानद् उपाधियों प्रदान कर उनकी विद्वत्ता का सम्मान किया। उन्होंने कांगे्रस के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुआ कहा कि आज हमें एक बार पुनः उनके महान विचारों का स्मरण करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। प्रीतम सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के शिक्षकों को सर्व पल्ली राधाकृष्णन द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी को शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, राजेन्द्र शाह, महानगर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, पूर्व दर्जामंत्री अजय सिंह, सुनित सिंह राठौर, सीता राम नौटियाल, अजय नेगी, राजेश चमोली, विशाल मौर्या, संदीप चमोली, कार्तिक चांदना, सावित्री थापा, उमादत्त जोशी आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग