डीएम ने एनटीडी का किया स्थलीय निरीक्षण



अल्मोड़ा। जनपद में पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कसारदेवी के प्रवेश द्वारा एनटीडी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वहाॅ पर पार्क आदि को विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनटीडी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि एनटीडी क्षेत्र कसारदेवी जाने वाले पर्यटकों हेतु प्रारम्भिक स्थान है इसको विकसित करने के लिए यहाॅ पर पार्क एवं चैराहों का चैड़ीकरण करते हुए उनमें इन्टरलाकिंक टाईल्स आदि लगायी जायेंगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि यहाॅ पर अच्छी गुणवत्ता के साईनएज व सड़क का चैड़ीकरण करते हुए उनका सौन्दर्यकरण किया जाय।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एनटीडी में छोटे-छोटे पार्क बनाकर उनका सौन्दर्यकरण किया जायेगा जिससे स्थानीय लोगो के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक ठहरने का स्थान बन सके। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर अल्मोड़ा जनपद के दर्शनीय पर्यटक स्थलों को प्रदर्शित करता हुए एक बड़ा नक्शा लगाया जाय जिससे पर्यटक घूमने वाले स्थानों की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला योजना के अलावा जिला विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से बजट की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता बी0सी0 पंत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, स्वाति राय, नवाज खान आदि उपस्थित थे।
-------------------------------------


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग