डीएम ने की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा



रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण, विद्यालयी शिक्षा, परिवहन निगम, शहरी विकास, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास कार्यो से सम्बन्धित घोषणाओं की क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गहनता से अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की।
       समीक्षा के दौरान विद्यालय शिक्षा द्वारा ने बताया कि किच्छा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में चार नई कक्ष बनाये जाने का कार्य गतिमान है। जिसका कार्य तीन माह में कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण कर लिया जायेगा। खटीमा में केन्द्रीय विद्यालय निर्माण कार्य पूण कर लिया गया है। राजकीय इण्टर कालेज प्रतापपुर भवन निर्माण का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को बजट आवंटन हेतु पत्र प्रषित करने के निर्देश दिये। बाजपुर राजकीय इण्टर कालेज सुल्तानपुर पट्टी के भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनपद मुख्यालय पर पुस्तकालयध्संग्रहालय स्थापना हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा बताया गया कि आंगणन गठित किया जाना है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को स्टमेट एवं डिजायन तैयार करने के उपरांत प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
      परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान किच्छा में नया बस अड्डा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ओसी कलक्टेªट को परीक्षण कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। सितारगंज में बस अड्डा निर्माण का कार्य के सम्बन्ध में विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य बजट उपलब्ध होने शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को माह अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। खटीमा में बस स्टैण्ड निर्माण के सम्बन्ध में विभाग द्वारा बताया गया कि निगम मुख्यालय को बजट हेतु पत्र पे्रषित किया गया है। गदरपुर में बस अड्डे का निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को परीक्षण के उपरान्त डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यो में तेजी लायी जाये ताकि समय पर आम लोगो को उसका लाभ मिल सकें।
     धर्मस्वध्संस्कृति विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खटीमा चकरपुर वनखण्डी महादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खटीमा लालकोठी शारदा घाट मंदिर, भारामल मंदिर का सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में विभाग द्वारा बताया गया कि भूमि से सम्बन्धित प्रक्रिया वन विभाग स्तर पर लम्बित है। किच्छा प्रयाग फार्म में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति की स्थापना, दिनेशपुर में स्थापित दुर्गा मंदिर का सौन्दर्यीकरण, निदेशपुर में हरिचाॅद-गुरूचाॅद मंदिर परिसर में छत निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में परदर्शिता व गुणवत्ता के निर्देश दिये। पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति नानकमत्ता भवन निर्माण के सम्बन्ध में ओसी कलक्टेªट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
    शहरी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान रूद्रपुर व काशीपुर में ट्रचिंग ग्राउड के निर्माण, रूद्रपुर के अन्तर्गत फुटपात नालियों का निर्माण के कार्यो में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को समयबद्ध पर कार्य करने के निर्देश दिये। खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण, खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में एक बहुद्देशीय हाॅल का निर्माण, शहीद स्थल का भव्य स्मारक स्थल, खटीमा के अन्तर्गत ट्रचिंग ग्राउन्ड निर्माण, शमशानघाटध्मुक्ति धाम का सौन्दर्यीकरण के कार्यो पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के डीपीआर या शासन स्तर पर पत्र भेजे जाने है वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एमएनए जय भारत सिंह ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।    


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग