दीनदयाल पार्क में जन गीत गाकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन



देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को विभिन्न सामाजिक व जनसरोकारों के सघर्ष से जुड़े संगठनों ने बेरोजगारों, खेत, मजदूर, किसान की आवाज प्रधानमंत्री तक पहुॅचानें के लिये देहरादून दीनदयाल पार्क में जन गीत गाकर मनाया जिसमें लोकगीत में झूमेलो झूमेलो राजा बेचे बैंक, झूमेलो झेमेलो राजा बेचे रेल व इन खेतों को हमने हल चलाकर सजाया है जिनको जनगीतकार सतीश धौलखण्ड़ी ने अपनी आवाज से जनजागरण व उत्साहवर्धन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश के अन्दर 12 करोड़ से अधिक जवान बेरोजगार हो गया है।
अकेले उत्तराखण्ड़ के अन्दर 9 से 10 लाख बेरोजगार सरकारी आकंड़ो के अनुसार पंजीकृत है जबकि और अन्य क्षेत्रों में भी लाखों लोग बेरोजगार हो गये है परन्तु प्रधानमंत्री जी चुप्पी साधे बैठे है सरकार कारर्पोरेट जगत के हितों के लिये काम कर रही है सरकारी कम्पनिया औने पौनें दामों मे बेची जा रही है अब तो किसानों की कमर तोड़ने के लिये भी यह सरकार कानून बना रही है। इस अवसर पर बोलते हुए कामरेड़ इन्द्रेश मैखूरी ने कहा कि दो करोड़ प्रतिवर्ष देने वाले प्रधानमंत्री बेरोजगारों की आवाज सुनने को तैयार नही है आश्चर्य है कि केन्द्र सरकार को लॉकड़ाउन से बेरोजगार हुए लोगो की संख्या मालूम नही है यह बात संसद में सरकार कह रही है कामरेड़ राजेन्द्र सिंह नेगी कहा कि ये सरकार पूंजी पतियों के हितों के लिये काम कर रही है इनका आम जनता से कोई सरोकार नही है ये लोग झूठे वादें करके सत्ता में आई है। लाकॅड़ाउन की वजह से कितने मजदूर मारे गये व विस्थापित हुए इसकी जानकारी भी सरकार को नही है। इस अवसर पर अनंत आकाश, दिगमांशु चैहान, ड़ा0 जितेन्द्र भारती, राजेन्द्र पुरोहित, त्रिलोचन भटट्, जयकृत कण्ड़वाल, विजय भटट्, लेखराज, इन्दु नौडियाल, अंकित रावत, प्रिया, रविना, नीतेश कुमार, विकास, निखिल, रविन्द्र नौड़ियाल, विजय शंकर शुक्ला, अुनराधा आदि ने जनगीत गाकर भागीदारी कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।    


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग