देहरादून-लम्बीधार-किमाड़ी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाएः जोशी

देहरादून। देहरादून लम्बीधार किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में विधायक जोशी ने अवगत कराया है कि मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और वर्ष भर यहां पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। मसूरी मुख्य मार्ग पर बरसात के समय भूस्खलन से कई दिनों तक अवरुद्धता बनी रहती है, जिस कारण पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी होती है। उन्होनें अनुरोध किया है कि देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग, जो कि देहरादून-मसूरी के लिए वैकल्पिक मोटर मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है, को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने से पहाड़ों की रानी मसूरी पहुॅच हेतु पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा होगी। उन्होनें केन्द्रीय मंत्री से इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने मसूरी में 450 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सुरंग की सैद्धान्तिक स्वीकृति हेतु केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद प्रकट किया है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग