देश के लिए संपर्क भाषा का होना जरूरीः डा. नलिन सिंघल



-भेल में हिंदी पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। हर वर्ष की भांति बीएचईएल हरिद्वार में हिंदी दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। नई दिल्ली स्थित बीएचईएल के कॉरपोरेट कार्यालय में मुख्य अतिथि तथा कंपनी के अध्घ्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा नलिन सिंघल ने दीप प्रज्वलन के द्वारा समारोह का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाण् नलिन सिंघल ने कहा कि किघ्सी भी देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए संपर्क भाषा का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदी इस भूमिका को बहुत अच्छी तरह निभा रही है। इससे पहले निदेशक यमानव संसाधनद्ध श्री अनिल कपूर ने मुख्घ्य अतिथिए सभी निदेशकोंए विशिष्ट वक्घ्ता तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी इकाई प्रमुखों एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया। विशिष्ट वक्ता तथा सुप्रसिद्ध कवि विनय विन्रम ने बीएचईएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में अपना काम करने के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक प्रभारी यमानव संसाधनद्ध बलवीर तलवार ने अपने धन्घ्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागिओं का आभार व्घ्यक्घ्त किया। बीएचईएल हरिद्वार में भी हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया  गया । इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री प्रकाश जावेड़करए राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवालए बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाण् नलिन सिंघल तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी के शुभकामना संदेश प्रसारित किए गए। अपने संदेश में श्री गुलाटी ने सभी कर्मचारियों को अपना समस्त कार्य हिंदी में करने का संकल्प लेने तथा अन्य लोगों को भी हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।  
इस वर्ष राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें राजभाषा एवं सामान्य हिंदी ज्ञानए अनुवाद एवं हिंदी व्याकरण ज्ञानए हिंदी टाइपिंग आदि शामिल रहीं । वेबेक्स के माध्यम से भी हिंदी संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का आयोजन किया जा रहा है । इन अवसरों पर अनेक महाप्रबंधकगणए विभागाध्यक्षए वरिष्ठ अधिकारीए कर्मचारीए राजभाषा विभाग के सदस्य हिंदी समितियों एवं चक्रों के अध्घ्यक्ष तथा सचिव आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग