दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर, स्टिक एवं वॉकर भेंट किए



ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज ऋषिकेश के एक स्थानीय होटल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर, स्टिक एवं वॉकर भेंट किए।
       इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस न केवल देश बल्कि विदेशों में भी मनाया गया । उन्होंने कहा है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की  तस्वीर बदली है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि दुनिया के  प्रमुख देशों में भारत भी शामिल हो गया है। देश सुरक्षित हाथों में है और हर व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
     शारीरिक रूप से  असक्षम लोगों को विशेष उपकरण भेंट करने के पश्चात श्री अग्रवाल ने करोना काल के दौरान आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्रियों एवं आशा वर्कर द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।
    इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदीने  इस देश के हर समुदाय को  देश की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जिसका लाभ  जनमानस को मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि  दिव्यांग जनों के लिए भी उन्होंने अनेक योजनाएं संचालित की जिससे दिव्यांगजन स्वाभिमान एवं आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, उषा जोशी, अनीता प्रधान, निशा नेगी, संगीता चैधरी, आशा गुप्ता, सुनीता उपाध्याय , आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।जिन आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया गया उसमें अंजू , वीरबाला, सीमा देवी, एवं दिव्यांग जनों में पूनम थापा को सम्मानित किया गया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग