दिव्यांग लोककलाकार संतराम और आनंदी देवी को 60 हजार रुपये का चेक प्रदान किया



अल्मोड़ा। सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून द्वारा दिव्यांग लोक कलाकार संतराम और आनंदी देवी को 60 हजार रूपये का चेक प्रदान आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दिव्यांग दंपति के घर जाकर प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिस भवन में दिव्यांग दंपति रह रहे हैं उस भवन के पुनर्निर्माण का कार्य आपदा मद से करवाने का भी आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम के लिये जिलाधिकारी आज धौलछीना पहुंचे उन्होंने सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून द्वारा डोनेशन के माध्यम से इकट्ठा की गई घ्60 हजार की आर्थिक सहायता का चेक दिव्यांग लोक कलाकार को दिया। इस अवसर पर दिव्यांग दंपत्ति को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाई तथा कुछ देर बैठ कर दिव्यांग दंपति के लोकगीतों का आनंद लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें लोक गीतों के संरक्षण के लिये हमें स्थानीय लोक कालकारों को बढ़ावा देना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी इन लोक गीतों के बारे में जान सके। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर छौलछीना स्टेट बैंक में खाता खुलवाया जायेगा जिससे अन्य लोग भी इन दिव्यांग दपत्ति को आर्थिक सहायता कर सके।
 इस मौके पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के जीण-शीर्ण हो चुके भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा मद से भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश जिला आपदा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद दो कमरों में संतराम और आनंदी देवी के रहने की व्यवस्था की जाएगी तथा 3 कमरों में सिंगर ट्रेनिंग स्कूल संचालित किया जाएगा। उन्होंने ने सेल्फ हेल्प संस्था के कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की तथा व्यापार मंडल द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की तथा धौलछीना को इस वर्ष स्वच्छ आईकॉनिक विलेज मे रखने तथा जिला योजना के माध्यम से टूरिज्म के लिए विकसित करने की बात कही। इस मौके पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, नशा मुक्ति केंद्र के डॉ अजीत तिवारी, सेल्फ हेल्प संस्था के डॉक्टर नवीन आनंद, मनोज रावत, दीपचंद बिष्ट, देवेंद्र बहुगुणा, मनीष रावत, सत्य सिंह रावत, यशपाल उनियाल, राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह, ग्राम प्रधान चंद्र सिंह मेहरा, दरबान सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग