Thursday, 10 September 2020

दुखदः सीएम के ओएसडी ऊर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गौनियाल भट्ट का निधन, महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था इलाज


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी वर्षा गौनियाल भट्ट का निधन हो गया। वे कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने पर महंत इंद्रेश अस्पताल में  भर्ती थी।  ओएसडी ऊर्बादत्त भट्ट एवं उनके अन्य परिवार जन भी अस्वस्थ हैं।


उर्बा दत्त भट्ट को इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें मंगलवार को कोरोना की शिकयत हुई। उनकी पत्नी के कार्यालय में किसी कार्मिक में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उसके बाद उनकी पत्नी और उनमें कोेरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। जिस पर दोनों को महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, उनकी पत्नी की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां कि उनका निधन हो गया। वे संस्कृत विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थी। विशेष कार्याधिकारी उर्बादत्त भट्ट की बेटी और साली भी कोरोना पाॅजीटिव पाई गई हैं।  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ओएसडी की पत्नी के निधन का गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और अस्वस्थ चल रहे उर्बादत्त भट्ट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना परमपिता परमेश्वर से की है। 


Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...